World Cup 2023 : Virat Kohli की दमदार बैटिंग ने सभी भारतीय प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
IND vs BAN World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में Virat Kohli की प्रमुख भूमिका रही. पुणे में शानदार बैटिंग करते हुए विराट ने शतक जड़ा।लेकिन फैंस ने कोहली के शतक के बजाय अंपायर की खूब तारीफ की. फैंस का मानना है कि अंपायर के द्वारा वाइड बॉल को वाइड न देकर विराट का सेंचुरी पूरा करवा दिया गया.
सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई पोस्ट देखने को मिल रहें हैं। अब इसपर दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है.क्रिकेटर का कहना है अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ भी यही चाहते थे कि विराट का शतक(Virat Kohli century) पूरा हो.
इंडिया टुडे के अनुसार हरभजन सिंह ने कहा कि, ”मुझे भी लगता है कि वह वाकई में वाइड बॉल थी. लेकिन इसे छोड़ देना चाहिए.
विराट ने लाजवाब बैटिंग की. मुझे ऐसा लगता है कि सिर्फ भारतीय प्रशंसक ही नहीं बल्कि अंपायर भी यही चाह रहे थे कि कोहली का शतक पूरा हो जाए, यही वजह रहा होगा. उनको फॉर्म में देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने शानदार बैटिंग कर भारत के लिए शतक जड़ा है।
IND vs BAN: बांग्लादेश के दिए गए 256 रनों का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की पारी के दौरान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट बैटिंग करने मैदान पर पहुंचे थे. फिर अंत तक टिक कर भारत को जीत दिलाई. अपनी पारी में विराट ने 97 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए.
इससे पहले कप्तान रोहित ने भी 40 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी.अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने 19 रन और शुभमन गिल ने भी 53 रन का अहम योगदान दिया।