वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33 वा मैच गुरुवार को IND vs SL के बीच खेला गया, जिसमे भारत ने 302 रनों से श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
इस बार World Cup में रोहित और कोहली की दमदार जोड़ी आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ के जैसे ही जय और वीरू की भांति हो गई है. इनमें से जब कोई एक आउट हो जाता है, तो दूसरा मोर्चा संभालते हुए विपक्षी टीम की बैंड बजा देता है।
हर एक मैच में विराट या रोहित ने संभाली कमान
अब तक वर्ल्ड कप में भारत के खेले गए 7 मैच के आंकड़े से ही ये पता लग रहा है कि आखिर Virat और Rohit को जय वीरू क्यों कह रहे हैं, इस World Cup में अब तक किसी न किसी मैच में इन दोनो ने 80 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई है।
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए. तब कोहली ने आकर जानदार 85 रनों की पारी खेली ।
मगर दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 131 रनों की अच्छी पारी खेली जबकि विराट 55 रन पर नाबाद रहे ।
अब तक वर्ल्ड कप 2023 में टॉप स्कोरर(Top scorer so far in World Cup 2023)
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक – 7 मैच में – 545 रन के साथ पहले स्थान पर है।
किंग कोहली – 7 मैच में – 442 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं
न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र – 7 मैच में – 415 रन के साथ तीसरे पायदान पर
आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर – 6 मैच में – 413 रन
भारत के रोहित शर्मा – 7 मैच – 402 रन
इस लिस्ट में भी Virat और Rohit जय वीरू की तरह साथ में मौजूद हैं।
भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ, जिसमें महज 16 रन पर विराट आउट हुए, तब रोहित ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को पटखनी दी.
चौथा मैच बांग्लादेश के विरुद्ध हुआ, जिसमें 48 रन पर रोहित चलते बन. उस मैच में विराट के बल्ले से 103 रनों की नाबाद पारी निकली।
पांचवें मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रोहित(Rohit) 46 रन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हो गए. तब कोहली(Kohli) ने ही 95 रनों की पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया था।
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ छठे मैच में कोहली जल्दी आउट हो गए. तब रोहित ने 87 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत के दहलीज पर ला दिया।
फिर गुरुवार को 7वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा 4 रन पर ही पेवेलियन लौट गए. तब कोहली ने ही 88 रनों की पारी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
हर मैच में से किसी न किसी में रोहित या कोहली का अहम योगदान
पहला मैच IND vs AUS – कोहली ने बनाए 85 रन
दूसरा मैच IND vs AFG- रोहित के 131 रन
तीसरा मैच IND vs PAK – रोहित के 86 रन
चौथा मैच IND vs BAN – कोहली के 103* रन
पांचवां मैच IND vs NwZ – कोहली के 95 रन
छठा मैच IND vs ENG – रोहित ने बनाए 87 रन
सातवां मैच IND vs SL – कोहली के 88 रन