हिदू पंचांग अनुसार कार्तिक मास की रमा एकादशी को बेहद खास माना गया है। मां लक्ष्मी को खुश करने व उनकी कृपा प्राप्ति के लिए यह दिन अत्यंत शुभ है।
(Rama Ekadashi 2023) कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही रमा एकादशी कहा जाता हैं। कई लोग रमा एकादशी को लेकर भ्रम में भी होंगे की आखिर रमा एकादशी कब है?(When is Rama Ekadashi?)
तो दोस्तो इस बार रमा एकादशी तिथि 09 नवंबर को है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा होती है।माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है,भगवान की उसपर असीम कृपा होती है।
रमा एकादशी बेहद खास दिन है ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान पुण्य के कार्य करने से 11 हजार गाय के दान करने के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में वे क्या चीज है जिसका दान करना शुभ रहेगा आइए जानते हैं इसके बारे..
रमा एकादशी में अन्न करें दान (Donate food on Rama Ekadashi )
जरूरतमंदों लोगो को इस खास दिन पर अन्न दान करना चाहिए। माता लक्ष्मी भी इससे बेहद प्रसन्न होती हैं ,और आप को भी सुख समृद्धि प्रदान करती है।
रमा एकादशी में कंबल का दान करें (Donate blanket on Rama Ekadashi )
जरूरतमंदों व गरीबों को कंबल का दान करें। इससे भगवान की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।
पढ़ने- लिखने की चीजें का रमा एकादशी के दिन दान करें (Donate reading and writing items on the day of Rama Ekadashi. )
गरीब व जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने और लिखने की सामग्रियों का दान दें। इससे माता लक्ष्मी और सरस्वती दोनो के आशीर्वाद से व्यक्ति को करियर में सफलता मिलती है।
रमा एकादशी में तेल का करें दान(Donate oil on Rama Ekadashi)
इस खास दिन पर सरसों के तेल का दान अवश्य करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे तो मुसीबत बाधाएं भी आपसे दूर रहेगी।
पीले फल का रमा एकादशी के दिन करें दान (Donate yellow fruit on Rama Ekadashi )
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीले फल का दान कर गुरुदोष से भी छुटकारा पाया जा सकता है।