UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava के दोस्तो ने मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल… - News4u36
   
 
UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava

UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava के दोस्तो ने मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल…

UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava Video: संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल सर्विसेज परीक्षा(CSE 2023) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है।जिसमे इस बार यूपीएससी में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने पहला रैंक प्राप्त किया है।

बता दें कि वे अभी हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनिंग पर हैं। यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्ष में वे 236वीं रैंक के साथ IPS के लिए चुने गए थे।

हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रहे UPSC 2023 Topper Aditya Srivastava

अपने तीसरे प्रयास में आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक पाई है।अपने पहले प्रयास में वे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास नही कर पाए थे। जिसके बाद आदित्य को पिछले साल UPSC में 236वीं रैंक मिली थी,जिससे उनका सिलेक्शन IPS के पद पर हुआ, फिलहाल हैदराबाद में वे ट्रेनिंग पर हैं।

दोस्तों ने वीडियो शेयर का लिखा- सेठजी मान गए

पहली रैंक पाकर Aditya Srivastava की खुशी सातवे आसमान पर है। इंस्टाग्राम पर उनके दोस्तों की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें उनके दोस्तों आदित्य को गोद में उठाकर खुशी से झूमते हुए दिख रहे है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हैट्स ऑफ सेठजी, मान गए”

UPSC 2023 Topper Aditya Shrivastava

UPSC 2023 Toppe Aditya Srivastava ने कैसे की UPSC की तैयारी

IIT कानपुर से आदित्य श्रीवास्तव ने इंजीयनिरिंग की डिग्री प्राप्त की है। जिसके बाद शुरुआत में वे बेंगलुरु में जॉब करने लगे, उसी के साथ उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अच्छे से तैयारी नही हो पाई जिसके चलते पहले प्रयास में वे प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में सफल नहीं हो पाए।

फिर UPSC की तैयारी पर पूरा ध्यान लगाने के लिए उन्होंने नौकरी को छोड़ने का निर्णय किया और तैयारी शुरू कर दी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।अपने दूसरे प्रयास में वे प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू क्लियर करने में कामयाब रहे और 236वीं रैंक हासिल कर IPS पद के लिए चुने गए। अब इस बार अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने पहली रैंक पाकर इतिहास रच दिया है। वर्तमान समय में वे SVPNPA में ट्रेनिंग पर हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें