इंटरनेट पर एक वीडियो और साथ ही साथ एक महिला की उनके बॉस के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट खूब ट्रेंड कर रहा है। दरअसल महिला अपने बॉस से झूठ बोलकर मैच देखने पहुंची थी लेकिन बॉस के सामने उसका राज सामने आ गया है।
इस समय पूरे देशभर में IPL को लेकर काफी बज बना हुआ है। हर कोई बस शाम होने इंतजार करता है क्योंकि शाम होते ही क्रिकेट का रोमांच शुरू हो जाता है। अपनी फेवरेट टीम का मैच देखने सब उत्सुक रहते हैं।
कुछ ऐसे भी फैंस रहते है जो IPL मैच का लुत्फ उठाने सीधे स्टेडियम तक पहुंच जाते हैं,चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ जय। कुछ तो भारी कीमत वाली टिकट खरीदते हैं तो कुछ अपने काम से झूठ तक बोलकर छुट्टी ले लेते हैं और फिर मैच देखने पहुंच जाते हैं।
Whatsapp Channel |
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने ऑफिस में झूठ बोलकर छुट्टी ली थी और IPL मैच देखने के लिए पहुंच गई। लेकिन बॉस के सामने उसकी सारी पोल पट्टी खुल गई। आइए बताते है पूरी खबर…
महिला की पकड़ी गई झूठ
सोशल मीडिया पर स्टेडियम का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। फैंस RCB और लखनऊ का मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचे थे। इन्हीं कुछ फैंस में से एक लड़की वो थी जो की अपने ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी का बहाना बनाकर जल्दी निकली और मैच देखने के लिए जा पहुंची।लेकिन एक कैच के दौरान कैमरामैन ने अचानक से फैंस पर कैमरे को फोकस कर दिया तो उसमें वह लड़की नजर आ गई और फिर क्या टीवी पर मैच देख रहे उसके बॉस ने भी उसे देखकर पहचान लिया।
वीडियो के साथ ही एक चैट का स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहा है जिसमे महिला और उसके बॉस के बीच हुई बातचीत है। बॉस ने उसे बताया है कि उसने उसे पहचान लिया था। वीडियो में टेक्स्ट के जरिए महिला ने बताया, ‘ की मैनेजर के साथ अब उसकी क्विक कॉल है।’
Viral video पर आ रहे लोगो के जमकर रिएक्शन
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है- कैमरामैन ये कह रहा होगा कि आज तुम सारे पापियों का पर्दाफाश करके रहूंगा।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टेटस क्या है, कोई वैकेंसी है क्या?