कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरा दिया । CSK के सभी फैंस तब खुशी से झूम गए जब स्टेडियम में ms dhoni बैटिंग करने आए। CSK आसान जीत के नजदीक थी लेकिन उसी बीच माही ने जो किया उससे फैंस का तो दिन ही बन गया, Ruturaj Gaikwad के साथ धोनी ने वही सीन दोहराया जो उन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के लिए किया था।
क्रीज पर ms dhoni थे। सभी फैंस के मोबाइल हाथ में लिए फ्लश लाइट ऑन थी। सभी यही चाह रहे थे की ‘थाला’ कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच फिनिश दमदार अंदाज में करे। हालांकि, धोनी ने ऐसा न करके भी फैंस को अलग खुशी दे दी।
होमग्राउंड पर एमएस धोनी के पास बाउंड्री जमाकर फैंस को और भी रोमांचित करने का अच्छा मौका था। लेकिन माही तो माही ठैरे। किसी को ये भनक भी नही लगती की आखिर उनके दिमाग में क्या चल रहा है। केकेआर के खिलाफ मैच में उन्होंने एक बार फिर बखूबी साबित किया। धोनी ने बाउंड्री जड़ने के बजाय गेंद को डिफेंड करते हुए सिंगल ले लिया,जिससे स्ट्राइक रुतुराज गायकवाड़ को मिला।
Whatsapp Channel |
माही के ऐसा करने का कारण ये था ताकि csk के कप्तान Ruturaj Gaikwad मैच विजयी रन बना पाए। केकेआर के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने में Ruturaj Gaikwad की भूमिका रही, 58 गेंदों में उन्होंने 9 चौके की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। बहरहाल, जैसे ही धोनी ने उन्हें मौका दिया तो Ruturaj Gaikwad ने बाउंड्री लगाते हुए टीम को जीत दिलाई।
कोहली के लिए भी ms Dhoni ने ऐसा किया था
10 साल पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ इसी तरह का सीन हुआ था,जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल का दमदार मैच हो रहा था, 19वें ओवर में ms dhoni बैटिंग करने मैदान में आए,उस दौरान भारत को जितने के लिए 7 गेंदों में सिर्फ 1 रन की आवश्यकता थी।
लेकिन धोनी ने आखिरी गेंद को डिफेंस कर दिया जिससे विराट कोहली को मैच विजय रन बनाने का मौका मिला, उस मैच में अकेले शानदार प्रदर्शन करके कोहली ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया था। विराट कोहली ने डेल स्टेन की गेंद पर चौका जमाया और भारत मैच जीत गई।
csk की तीसरी जीत
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच जीता। Ruturaj Gaikwad के कप्तानी वाली वाली CSK टीम IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।