कोरबा: एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में शुक्रवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे सुरक्षा तंत्र को झकझोर कर रख दिया। त्रिपुरा राइफल्स के जवान आजाद सिंह, जो खदान की सुरक्षा में तैनात थे, ने अपनी सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। खदान के कोल स्टॉक नंबर 29 के पास यह दर्दनाक घटना घटी, जिसने त्रिपुरा राइफल्स और एसईसीएल प्रबंधन में हड़कंप मचा दिया।
घटना के तुरंत बाद, कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो बारीकी से हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजहों की जांच अभी चल रही है।
आजाद सिंह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और कुसमुंडा के जेआरसी क्लब में त्रिपुरा राइफल्स के अस्थाई कैंप में रह रहे थे। उनके साथियों के अनुसार, आजाद का अपनी पत्नी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जो इस कदम का कारण हो सकता है। हालांकि, एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश ने बताया कि जवान को साल में तीन बार छुट्टी भी दी गई थी।