Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली में एक बार फिर से हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. जिसके बाद उसने कई दिनों तक उस युवती के शव को, अपने ढाबे के फ्रिज में रखा.
Whatsapp Channel |
इस हैवानियत भरी घटना ने श्रद्धा हत्याकांड की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. जिसमे एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर, उसके शरीर के कई टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा. अब नए केस को भी पुलिस कुछ इसी एंगल से जांच कर रही है.
फ्रिज में रखा था शव
अपनी शादी से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड को मौत दे दी, साथ ही उसने शव को कुछ दिन फ्रिज में रखा, फिर किसी दूसरी युवती से शादी कर ली.
शव फ्रिज में कई दिनों तक रहा. अब सवाल यह उठता है कि,आखिर साहिल ने शव को इतने दिनों से क्यों छिपाए हुए रखा था.
पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि, कही साहिल भी श्रद्धा की तरह ही युवती के शरीर को टुकड़े टुकड़े तो नहीं करना चाहता था?
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल,दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना के, मित्राऊ गांव में रहने वाली निक्की यादव नाम की एक युवती की हत्या हो गई है, और हत्या करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि उसी गांव का रहने वाले साहिल गहलोत नाम का एक युवक है, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, साहिल और युवती दोनो लिवइन में भी रह चुके थे. हालांकि हालही में 10 फरवरी को किसी दूसरी युवती से साहिल की शादी हो चुकी है, जब मृतिका निक्की को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि वह साहिल से शादी रचाना चाहती थी.
साहिल के परिवार वाले राजी नहीं थे, जिसके बाद साहिल और निक्की के बीच विवाद होने लगा. फिर साहिल ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. और शव को अपने ढाबे ले जाकर वहां एक फ्रिज में छिपा दिया.