Ira Khan Wedding: 3 जनवरी को Nupur shikhre और Ira Khan शादी रचाकर एक दूजे के हो गए,लेकिन शादी से ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है वह है अलग अंदाज में दूल्हे राजा का आना, जी हां Aamir Khan के दामाद Nupur shikhre अतरंगी अंदाज में बारात लेकर पहुंचे …
पिछले काफी समय से आमिर खान और उनकी बेटी ira khan सुर्खियों में छाए हुए है,अब जबकि शादी हो चुकी है उसके बाद से Aamir Khan के दामाद Nupur shikhre भी चर्चा में आ गए हैं।
दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,आइए जानते हैं कि आखिर Nupur shikhre ने अपनी शादी में ऐसा क्या कर दिया जिसकी चर्चा खूब होने लगी है।
Whatsapp Channel |
Nupur shikhre – Ira Khan के कोर्ट मैरिज की पहली झलक सामने आ चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के कुछ वीडियो वायरल हुए है, जिसमें कपल ने मैरिज रजिस्टर करवाया है.
खान परिवार ने अंबानी फैमिली का भी बड़े ही आदर भाव से गले लगा कर स्वागत किया. इस दौरान Aamir Khan और बाकी रिश्तेदार बढ़िया सजे धजे दिखे।
बनियान में Nupur shikhre ने रचाई शादी
शादी में तो बाकी सब सदस्य बढ़िया बन ठन कर पहुंचे थे लेकिन दूल्हा बने Nupur Shikhare सिर्फ शॉर्ट पैंट और बनियान में ही शादी रचाने आए. इस खास मौके पर नूपुर शिखरे सिर्फ ब्लैक कलर की बनियान और हाफ पैंट पहने नजर आए, जिसके बाद से सोशल नेटिजेंस नूपुर शिखरे को ट्रोल करने लगे हैं।
लोगों ने ले लिए मजे
वीडियो देख कई लोगों का कहना है कि जिम के तुरंत बाद नूपुर को वहां छोड़ दिया गया क्या.
बतादें Nupur shikhre 8 किलोमीटर दौड़कर दुल्हनिया ira khan को लेने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए।इस दौरान वे अपनी ही बारात में ढोल बजाते दिखे और परिवार के साथ खूब नाचे भी।
हालांकि Aamir Khan के दामाद का ये कारनामा लोगो को थोड़ा अजीबोगरीब लगा और उन्होंने उनके ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल उठाए।