Aamir Khan Dance Video: बेटी Ira Khan की शादी में खूब झूमे Aamir Khan, वायरल हुआ डांस का वीडियो…
   
 
Aamir Khan dance video
Mkyadu
2 Min Read

Aamir Khan Dance Video: बीते 3 जनवरी को आमिर खान और रीना दत्ता की बिटिया Ira Khan अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

खान परिवार के इस खुशी के मौके पर अंबानी परिवार भी शामिल हुआ। इस बीच अब दुल्हन के पिता एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

Aamir Khan Dance Video हुआ वायरल

दिग्गज एक्टर के बेटी की शादी हो और वहां धूम-धड़ाका न हो ऐसा हो नहीं सकता। आमिर खान के डांस का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है, जिसमें आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ डांस करते दिख रहे हैं।

Whatsapp Channel

वीडियो में नजर आ रहा हैं कि आमिर के आस-पास कुछ महिलाएं दिख रही है और वह ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’ गाना गुनगुना रही है। जिसपर आमिर और किरण नाच रहे हैं। बेटी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।

बता दें, ira Nupur’s wedding में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। खबर है कि अब कुछ फंक्शन उदयपुर में होने वाले है।

Recent posts