Raipur Chhattisgarh कोंडागांव। बीते देर रात केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां चलती हुई एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई.
बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई.घबराए यात्री अपनी जान बचाने बस से कूद गए. वहीं आग में 2 महिला और 2 पुरुष के झुलस जाने की खबर हैं. सभी घायल यात्री को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बस से सभी को सुरक्षित निकाला. बस धूं धूंकर जलते हुए पूरी तरह से खाक हो गई है.बताया गया है कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर रायपुर (Raipur) से जगदलपुर (Jagdalpur) जा रही थी.
खबर अनुसार, कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग केशकाल डिपो के पास ही यात्री बस जो की Raipur से Jagdalpur आ रही थी,उसमे रात करीब 3 बजे आग धधकने लगी यात्रियों में खलबली मच गई।
ड्राईवर के वाहन रोकते ही सभी यात्री बस से कूदने लगे. बस में लगी आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते बस पूरी जलकर कबाड़ बन गई.सूचना पाकर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लगी रही।
News4u36 से जुड़ने के लिए WhatsApp Channel join करें।
इस हादसे में 2 महिला और 2 पुरुष झुलसने की खबर हैं. जिन्हें पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल ये घटना कैसी घटी इसकी पुष्टि नहीं है.