IPL Auction : 333 खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी,जिसमे सिर्फ 77 की ही होगी बिक्री... - News4u36
   
 
IPL Auction

IPL Auction : 333 खिलाड़ियों की लिस्ट हुई जारी,जिसमे सिर्फ 77 की ही होगी बिक्री…

IPL Auction: 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है, 333 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन में शामिल होंगे, जिसमें से भारतीय खिलाड़ी 214 है तो वहीं 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.

IPL Auction में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी होते ही,सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गई हैं.

BCCI प्रेस रिलीज़ अनुसार, अबकी बार दो असोसिएट देशों के प्लेयर्स को भी IPL Auction सूची में शामिल किया गया है. नीलामी में शामिल किए गए 333 प्लेयर्स में से 111 कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि अनकैप्ड प्लेयर्स 215  हैं.

इन 333 खिलाड़ियों में से 23 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस है. जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है. बाकी अन्य खिलाड़ियों में से किसी का बेस प्राइस 1 करोड़, 50 लाख, 30 लाख व 10 लाख रुपए है।

बता दें कि सभी टीमों ने इस IPL Auction से कुछ समय पहले ही अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करी थी,उसी के बाद अब टीमों के पास महज 77 खिलाड़ियों की ही जगह खाली है. इस तरह से नीलामी में शामिल 333 प्लेयर्स में से 77  खिलाड़ी ही बिकेंगे।

World Cup Final जिताने वाले ट्रेविस हेड IPL Auction में शामिल।

IPL Auction में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें टीमें अपने साथ जरूर रखना चाहेगी.भारत के खिलाफ World Cup Final में सेंचुरी लगाने वाले ट्रेविस हेड भी शामिल हैं, इनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है. इनके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, और जोश इंग्लिस जैसे प्लेयर्स नीलामी में शामिल हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें