यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) से अजीबो गरीब मामला सामने आया है,जहां दुल्हा बारात लेकर तो दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन शादी नहीं हो पाई ,उल्टा दूल्हे को ससुराल वालो ने बंधक बना लिया…
दरअसल, यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरईया गांव का बताया गया है. यहां बारात आने तक सब कुछ बढ़िया चल रहा था, सभी बारातियों ने भी जमकर डांस किया.
फिर जैसे ही बारात दुल्हन के द्वार तक पहुंची तो सभी लोग दूल्हे को देखकर हैरान रह गए लड़की पक्ष के लोगों कार से उसे उतारने पहुंचे तो उन्होंने देखा दूल्हा नशे में धुत है. कार से ठीक से उतरने लायक भी उसकी स्थिति नहीं थी. फिर उसे जैसे-तैसे बारातियों ने गाड़ी से उतारा और चारपाई पर लिटा दिया.
Whatsapp Channel |
दूल्हे को लड़की पक्ष ने बनाया बंधक
दुल्हन को जब दूल्हे के नशे में धुत होने की खबर लगी तो उसने तुरंत शादी से मना कर दिया. इसके बाद रातभर दूल्हा नशे के मारे चूर चारपाई पर आराम से सोता रहा. सुबह दूल्हे के उठने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उसे बंधक बना लिया और शादी की तैयारियों में हुए सारे खर्च की मांग की.
इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.और दोनों पक्ष के लोगों में समझौता कराया. इसके बाद दुल्हा बिना शादी के ही घर लौट गया…
मामले पर दुल्हन के पिता ने क्या कहा?
दुल्हन के पिता ने कहा कि लड़का शराब पीके आया था. किसी तरह ये शादी हो जाए इसके लिए उसे संभाल रहे थे,वो अभी तक नशे में धुत है. हम बस यही चाह रहे हैं कि हमारा जितना भी खर्च हुआ है, वह हमें मिल जाए. लड़का यहीं पर है. पूरी व्यवस्था जब तक नहीं करेंगे, नहीं छोड़ने वाले. प्रशासन भले उठा ले जाए, वह बात अलग है.