Fatehpur news: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरत में डालने वाला मामला सामने है,जहां एक ग्राहक ने जूते के फटने पर जूता दुकानदार को नोटिस थमा दिया है…
दुकादार को थमाया नोटिस
Fatehpur news: दरअसल, पेशे से वकील एक व्यक्ति ने बाटा शोरूम से अपने लिए जूते खरीदे थे और वो नए जूते महज चार-पांच दिन में ही फट गए। जिस कारण से वह अपने साले के बेटे की शादी में भी शामिल नहीं हो पाया और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया।
घटना उत्तर प्रदेश के (Fatehpur) सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला नगर कलेक्टरगंज का है जहांपर पेशे से वकील ज्ञानेंद्र त्रिपाठी भान ने 21 नवंबर को अपने साले के बेटे की शादी में जाने के लिए बाटा शोरूम से नए जूते खरीदे थे और वो जूता महज चार- पांच दिन में ही फट गया।
Whatsapp Channel |
ज्ञानेंद्र त्रिपाठी भान के अनुसार,उसने इसका ऑनलाइन पेमेंट किया था 6 महीने की जिसकी बाकायदा वारंटी रशीद भी दी गई है । लेकिन जूते फटने के कारण से वकील ज्ञानेंद्र भान मानसिक तनाव में पड़ गए और उन्हें कानपुर के निजी असपताल में भर्ती भी होना पड़ा।
वकील ज्ञानेंद्र के मुताबिक, इलाज में दस हजार रुपए का दवाई का खर्चा आया है । इलाज होने के बाद उन्होंने अपने दोस्त वकील के साथ मिलकर जूता दुकानदार को इसके लिए नोटिस जारी किया और इलाज में खर्च हुए 10 हजार रुपए, रजिस्ट्री के 2100 रुपए औऱ जूते के लिए 1200 रुपए लेने की मांग करी है ।
जूता शोरूम के मालिक ने क्या कहा
जूता शोरूम के मालिक सलमान हुसैन ने इस पूरे मामले में कहा है कि, मैने ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी को जरूर जूते दिये है लेकिन बाटा ओरिजनल बताकर मैंने उन्हें ये नहीं दिए थे जो जूते उन्हें दिए है वो 50 परसेंट ऑफ पर दी गई हैं जिसकी रशीद पर 6 माह की वारंटी भी लिखी हुई है। ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी मेरे ऊपर दबाब बना रहें हैं ।