Chhattisgarh Naxal Attack में वीरगति को प्राप्त हुए वीर जवानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे,उन्होंने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित की।
सुकमा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के टेकलगुड़ेम गांव में नक्सलियों और सेना के बीच विध्वंसक मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए और 15 जवान के घायल होने की खबर है।
Chhattisgarh Naxal Attack: CM Vishnudev Sai के साथ ही उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित कई और वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Chhattisgarh Naxal Attack में तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए
बतादें कि सुकमा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में मंगलवार को सुरक्षा बल व नक्सलियों का आमना सामना हुआ,जिसमे हमारे तीन जवान बलिदान हुए और 15 जवान घायल हैं।
सुरक्षा बलों जब टेकलगुड़ेम में नया सुरक्षा कैंप स्थापित करने अभियान में थे तो उसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी।
शहीद जवानों में आरक्षक देवन सी. (तमिलनाडु) 201 कोबरा बटालियन के थे व पवन कुमार (असम) से और 150 सीआरपीएफ के आरक्षक लाम्बधर सिन्हा (भिंड-मप्र) हैं। घायल हुए अन्य जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है।जो की अब खतरे से बाहर है।