Delhi’s Vadapaav Girl and Dolly Chaiwala met: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली की ‘वड़ापाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित और डॉली चायवाला की चर्चा खूब जोरो शोरो से हो रही है,इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमे दोनो साथ नजर आ रहे हैं…
Delhi’s Vadapaav Girl and Dolly Chaiwala met: वैसे तो सभी को पता है की वड़ापाव मुंबई की सबसे फेमस डिश है, लेकिन इन दिनों दिल्ली में भी ‘वड़ापाव’ का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. और इसकी वजह है दिल्ली में जगह-जगह पर बिकता वड़ापाव,जिसका बेस्ट होने का दावा करते है उसे बेचने वाले.
हालांकि इस बीच दिल्ली से सोशल मीडिया ‘वायरल वड़ापाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित फेमस हुई है, जो की अपने अलग अंदाज और खूबसूरती को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई है।
अब हाल ही में चंद्रिका से नागपुर के सबसे फेमस चाय की टपरी लगाने वाले डॉली चायवाला ने मुलाकात की है. दोनो दिल्ली में मिले हैं. वायरल हुए इस वीडियो में डॉली, चंद्रिका की मेहनत की काफी प्रशंसा करते दिख रहे हैं।
कैसे वायरल हुई वड़ापाव गर्ल
असल में दिल्ली के प्रीतमपुरा में चंद्रिका गेरा दीक्षित नाम की महिला अपना स्टॉल लगाती थी. दिल्ली के बाकी जगहों पर वड़ा पाव जहां 30 रुपए मिलते है, वहीं वड़ापाव गर्ल इसे 50 रुपए में बेच रही है.
चंद्रिका के इस ठेले पर लोगो की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं. ठेले में उनकी सास और उनके पति भी हाथ बटाते हैं. अपने बोलने के अंदाज की वजह से ही चंद्रिका फेमस हैं.
वहीं डॉली चायवाला की बात करें तो इन दिनों नागपुर का ये चायवाला आसमां की बुलंदियों पर है,और खूब लक्जरी लाइफ जीते नजर आ रहे हैं।
इनकी प्रसिद्ध में तब ज्यादा चार चांद लग गया जब बिल गेट्स ने डॉली की स्टॉल पर चाय का स्वाद चखा. हाल ही में मालद्वीप में ये चायवाला सुहेल खान समेत कई नामी सितारों से भी मिला।
वड़ा पाव गर्ल के साथ डॉली चायवाला ने मिलकर एक वीडियो बनाया है (Delhi’s Vadapav Girl and Dolly Chaiwala met), जिसमें वे कहते दिख रहे हैं की, ‘मैं आज दिल्ली में हूं. दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का मैंने काफी नाम सुना. आज ये दीदी जो भी हैं, वो अपनी मेहनत से बनी हैं. दीदी का और मेरा जो काम है वह अपनी खुद के मेहनत से बने हैं.’
वहीं चंद्रिका इसपर कहती हैं, ‘यह मेरे एक रोल मॉडल हैं. क्योंकि इन्होंने भी काफी कुछ सहा है, मेरे जैसे ही इन्होंने बहुत बर्दाश्त किया है अभी जो मैं कर रही हूं. मेरी इतनी बड़ी किस्मत है कि मैं आज इनसे मिल सकी.’