Chinese gaming app: भारत सरकार की अक्सर चीनी कंपनियों पर सीधी निगाह रहती है। यही कारण है कि पिछले कुछ साल में सरकार द्वारा कई चीनी ऐप पर बैन लगाया गया है। लेकिन कुछ ऐसे ऐप्स अभी भी हैं जो की भारत में सक्रिय हैं।उनमें से एक ऐप ‘BabyBus’ भी है।
इस पर अब एक्सपर्ट ने सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार ये ऐप भारतीयों का डेटा रखते है जो की पहले 8 साल तक के बच्चों हेतु डिजिटल कंटेंट प्रोवाइड करवाती थीं। इसी कंपनी के 200 से भी अदिख गेमिंग ऐप्स हैं
इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है, ‘BabyBus नाम की गेमिंग ऐप्स भारत और इंडोनेशिया में काफी पॉपुलर है। Q3 2023 में gaming app डाउनलोड्स का 60% शेयर इन्ही ऐप्स का है।’
वहीं दूसरी ओर प्राइवेसी रिसर्च फर्म Incogni ने यह बताया कि, ‘टॉप 11 में से 3 ‘Data Hungry’ ऐप्स जो की बच्चों को अपना टारगेट बनाती है वो BabyBus की ही हैं।’
ये रही चीनी ऐप्स की लिस्ट-(Chinese gaming app)
Incogni प्रवक्ता ने बताया कि, बच्चों के लिए भारत में टॉप 10 ऐप्स में से चार BabyBus ऐप्स ही हैं। जिसमें Little Panda: Pricess Makeup (चौथा स्थान), Little Panda’s Ice Cream Game (पांचवा स्थान), Little Panda: Sweet Bakery (सातवां स्थान) और Baby Panda’s School Bus (नौवां स्थान) है।
इस पर ET ने भी एक रिसर्च की तो उन्हें पता लगा कि ऐसे ऐप्स डिवाइस और अन्य आईडी, ऐप की जानकारी ऐप इंटरेक्शन और परफॉर्मेंस, फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन और इंस्टॉल्ड ऐप्स, पर्चेज हिस्ट्री तक की बहुत सारी पर्सनल जानकारी इकट्ठा करती है।