'Mahtari Vandana Yojana' पर छत्तीसगढ़ सरकार की मुहर, हर माह महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए..
   
 
Mahtari Vandan Yojana
Mkyadu
2 Min Read

बुधवार को हुए Cabinet Meeting में छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ (Mahtari Vandana Yojana) पर अपनी मंजूरी दे दी है.

राज्य में इस योजना के तहत सभी विवाहित महिलाओं को 1,000 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी.

बता दें कि जब विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले थे उसी दौरान बीजेपी ने अपना जो घोषणा पत्र तैयार किया था उसमे महतारी वंदन योजना शुरू करने की बात कही थी. जिसे बुधवार के दिन हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई.

Whatsapp Channel

साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाते हुए उनकी पारिश्रमिक को भी 4000 रुपए प्रति बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति बोरा करने का निर्णय किया है।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnudev Sai की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक रखी गई. बैठक में राज्य के दोनो डिप्टी सीएम सहित अन्य सभी मंत्री भी मौजूद रहे.

बैठक में सरकार के द्वारा Mahtari Vandana Yojana को लागू करने, तेंदू पत्ता संग्राहकों का परिश्रमिक बढ़ाने, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम में बदलाव जैसे कई जरूरी निर्णय लिए गए।

राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे प्रतिमाह

‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये यानी कि हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना को मंजूरी दे दी है।इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य की सभी महिलाओं को सशक्त और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना है.

तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक में बढ़ोतरी

सरकार ने बैठक में राज्य के सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाते हुए उनका पारिश्रमिक 4000 रुपये प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा देने का निर्णय किया है।

बतादें की इस योजना हेतु 75 प्रतिशत धनराशि सरकार देगी, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के द्वारा इसकी 25 प्रतिशत धनराशि वित्तीय अनुदान के तौर पर दी जाएगी.

Recent posts