छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार पाने का अवसर मिलने वाला है, जहां युवा अपने स्किल और इंटरव्यू के माध्यम से एक अच्छी और सही जॉब पा सकेंगे।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर की ओर से job fair का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार प्रदान करवाने एवं स्थानीय जो शिक्षित बेरोजगार हैं, उनको रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रायपुर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज छत्तीसगढ़ कॉलेज में। 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक Job Fair आयोजित हो रहा है।
Whatsapp Channel |
इसी के जरिए निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन ( BPO) रायपुर द्वारा 12वीं के उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती सी.एस.ए. के 300 पदो पर लिया जाएगा,साथ ही मासिक वेतन 13 हजार प्रतिमाह ।
जो भी हितग्राहि छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता रखते हैं उनको रोजगार उपलब्ध कराने विशेष प्राथमिकता मिलेगी।
इच्छुक आवेदक जो की जॉब फेयर में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तारीख एवं जगह पर अपने रिज्यूम / आधार कार्ड, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी साथ में ले जाएं।
और भी अधिक जानकारी हेतु आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी संपर्क कर सकते है।