Chandkhuri kaushalya mandir: Chhattisgarh जो की श्रीरामलला का ननिहाल माना जाता है,वहां Ram Mandir Ayodhya के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसकी खुशी इंटरनेट पर भी देखने को मिल रही है, जहां ट्विटर एक्स प्लेटफार्म पर #रामदरसबर_जाबो… पहले नंबर पर ट्रेंड करता नजर आया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर छत्तीसगढ़ी भाषा में
#रामदरसबर_जाबो… पहले नंबर पर ट्रेंड करता दिखा। 22 जनवरी को Ram Mandir Ayodhya का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा जिसकी खुशी श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में छाई हुई है।
इंटरनेट मीडिया पर रामलला का हो रहा गुणगान
Chhattisgarh के बच्चे बूढ़े खास तौर पर युवा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की खुशी जताते हुए रोजाना भगवान से जुड़े गाने व तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
Whatsapp Channel |
Raipur राजधानी से लेकर बस्तर तक पूरे प्रदेश में रामोत्सव का रंग सभी पर चढ़ गया है।माता कौशल्या की नगरी यानी chandkhuri भी अपनी अलग ही सुंदरता बिखेर रही है।
CG CM Vishnudev Sai का प्रदेशवासियों के नाम संदेश
अपने वीडियो संदेश में साय ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन-जन के हृदय में निवास करते हैं। Chhattisgarh वही कोसल है जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान श्री राम को जन्म दिया। दण्डकारय को भगवान राम ने अपनी चरण रज से पवित्र किया। छत्तीसगढ़ में मां शबरी के बेरों की मिठास अभी तक घुली हुई है।
PM Modi के नेतृत्व में पूरे देश में रामराज्य की संकल्पना साकार होने जा रही है।हम भी प्रभु राम के आदर्शों पर चलकर सेवा और सुशासन के माध्यम से प्रदेश को एक आदर्श और सुशासित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं।
Recent posts
Sign in to your account