R Praggnanandhaa Chess: भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंद ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में डिंग लिरेन (Ding Liren) को पराजित कर दिया है.
बतादें मौजूदा समय में Ding Liren वर्ल्ड चैंपियन हैं. जिन्हे चौथे राउंड में प्रगनानंद ने मात दी. इस जीत के साथ ही इतिहास रचते हुए Praganananda ने Viswanathan Anand को भी पीछे छोड़ दिया है. वे अब नंबर-1 भारतीय ग्रैंड मास्टर बन चुके हैं. इसी इवेंट में पिछले साल भी प्रगनानंद ने डिंग को हराया था.
जीत के साथ ही प्रगनानंद ने रेटिंग के मामले में Viswanathan Anand को पीछे छोड़ दिया है. FIDE की लाइव रेंटिंग में प्रगनानंद 11वें नंबर पर जा पहुंचे हैं. उनके 2748.3 पॉइंट्स हैं. वहीं इसके ठीक नीचे विश्वनाथन 12वें नंबर पर हैं. उनके पास 2748.0 पॉइंट्स हैं. मैग्नस कार्लसन इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर फैबियानो कारुआना हैं.
Whatsapp Channel |
ने छोटी सी उम्र में बड़ा कीर्तिमान रचा है उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. साल 2016 में वे सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे.महज 10 साल और 10 महीने की उम्र में प्रगनानंद ने यह उपलब्धि पाई थी. फिर साल 2017 में पहली बार वे ग्रैंड मास्टर बने थे.
Praganananda तमिलनाडु के चेन्नई से हैं. 2005 में उनका जन्म हुआ था. उनके पिता रमेशबाबू ब्रांच मैनेजर के पद पर एक बैंक में कार्यरत हैं.
चेस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2023 में उन्होंने सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल के टाईब्रेक में Praganananda ने कारूआना को हराया था.
चेस वर्ल्ड कप के इतिहास में वे फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय रहे. Viswanathan Anand इससे पहले यह कारनामा कर चुके हैं. फाइनल मैच में मैग्नस कार्लसन से Praganananda को हार मिली थी।