cgbse.nic.in, Chhattisgarh Board CGBSE 10th, 12th Result 2023 LIVE Updates: आज 10 मई को छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए CG Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स का ऐलान किया.
जिन भी छात्रों ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
Whatsapp Channel |
परिणाम देखने के लिए direct लिंक
CGBSE 10th topper 2023: कक्षा 10वीं में ये रहे टॉपर
राहुल यादव (Rahul Yadav) ने कक्षा 10वी में 593 अंकों के साथ बोर्ड टॉपर बने वही.
वहीं सिकंदर यादव (Sikandar Yadav) ने 98.67 % के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
पिंकी यादव (Pinky Yadav) 98.17 % अंको के तीसरे नंबर पर रहीं.
CGBSE 12th topper 2023: कक्षा 12वीं में ये रही टॉपर
12वीं कक्षा में 491 अंक हासिल कर विधि भोसले (Vidhi Bhonsle) बोर्ड परीक्षा में पहले पायदान पर रही.
तो विवेक अग्रवाल (VIVEK AGRAWAL) 487 अकों के साथ दूसरे टॉपर रहे.
जिन भी स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया हैं, वे CGBSE की आधिकारिक साइट पर अपने रिजल्ट्स के साथ टॉपर्स लिस्ट (CGBSE Topper List 2023) भी देख सकते हैं