CG breaking News- अब छत्तीसगढ़ में खुलेगा अंग्रेजी कॉलेज, CM भूपेश बघेल कैबिनेट ने किया फैसला - News4u36
   
 

CG breaking News- अब छत्तीसगढ़ में खुलेगा अंग्रेजी कॉलेज, CM भूपेश बघेल कैबिनेट ने किया फैसला

 
CG breaking News- अब छत्तीसगढ़ में खुलेगा अंग्रेजी कॉलेज, CM भूपेश बघेल कैबिनेट ने किया फैसला

छत्तीसगढ़ में अब खुलेगा आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इसका ऐलान कर दिया है।वही जो बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले हैं उनको अब 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा । इसी के साथ राज्य में ही उनके   अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा उपलब्ध हो जाएगी । प्रदेश में ही चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होंगे इंग्लिश मीडियम स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय

प्रथम चरण अनुसार आने वाली शैक्षणिक सत्र जून 2023 से ही राज्य के कई प्रमुख नगर व शहरों में कम से कम 10 अंग्रेजी मीडियम कॉलेज खोले जाएंगे।

इसके बाद आगामी तीन साल में ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी प्रारंभ किए जाएंगे इंग्लिश मीडियम कॉलेज।

वर्तमान की शिक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में अंग्रेजी मीडियम के शासकीय महाविद्यालय न होने की वजह से राज्य के सभी विद्यार्थियों को अपने उच्च शिक्षा के लिए महानगरों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है। विद्यार्थियों के महानगरों में प्रवेश लेने के कारण उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पढ़ता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को 10 दिनों के भीतर ही इस कार्ययोजना को प्रस्तुत करने के आदेश दिए ।

CG Big breaking news: राज्य में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलने के बाद अब हुई अंग्रेजी माध्यम की कॉलेज खोलने की तैयारी, ऐसा पहला कॉलेज खुलेगा यहां…

 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की मिली सफलता के बाद से अब भूपेश सरकार अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। इसी के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अब सूबे के प्राचार्यों को पत्र लिखकर अंग्रेजी के जानकार प्राध्यापको की जानकारी मंगाई है। विभाग के अवर सचिव ने भी इस पर तीन दिन के भीतर ही जवाब मांगा है।

अफसरों के अनुसार राज्य सरकार मॉडल के रूप में राजधानी रायपुर में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने जा रहा है। रायपुर के पश्चात इसका जिलों में विस्तार कर दिया जाएगा। गौरतलब, है की आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की स्कूल योजना काफी सफल रहा था। इस स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए भी काफी होड़ मची हुई है। जिसे देखते हुए अब राज्य सरकार अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोलने जा रहा है। देखिए अवर सचिव का वह पत्र, जो उन्होंने प्राचार्यों को  लिखा है… 

CG breaking News- अब छत्तीसगढ़ में खुलेगा अंग्रेजी कॉलेज, CM भूपेश बघेल कैबिनेट ने किया फैसला
Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें