दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे एक्टर बाबिल खान IFFI 2023 शो में शामिल होने गोवा पहुंचे थे। जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है जो की अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
IFFI 2023 सेशन के दौरान फैन से गले मिलने मंच से कूदे बाबिल (Babil jumped from the stage to hug a fan during IFFI 2023 session )
यह वायरल वीडियो IFFI 2023 में तीसरे दिन शाम के समय आयोजित हुए एक कन्वर्सेशन सेशन के दौरान का है। उसी समय एक फैन ने इरफान खान के बेटे बाबिल से सवाल पूछते हुए बताया कि वो बहुत नर्वस हैं तो इसपर बाबिल ने उनसे कहा कि मैं आकर आपको गले लगाना चाहता हूं।
फैन ने भी इसके बाद कहा कि क्या आप प्लीज ऐसा कर सकते हैं? बाबिल ने इतना सुनते ही दौड़ लगा दी और मंच से कूदकर उस फैन के पास जा पहुंचे, उससे गले मिल स्टेज पर वापस आ गए।
IFFI 2023 में ‘द रेलवे मैन’ सीरीज पर हुई चर्चा (Discussion on ‘The Railway Man’ series at IFFI 2023)
इंडियन फिल्म फेस्टिवल( IFFI)2023 में तीसरे दिन के सेशन में हालही की रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ पर चर्चा हुई। जहां पर सीरीज के कुछ स्टार कास्ट से केके मेनन, दिव्येंदु,बाबिल जैसे एक्टर्स पहुंचे थे।साथ ही शिव रवैल जो की सीरीज के डायरेक्टर है, वहीं राइटर आयुष गुप्ता और नेटफ्लिक्स की सीरीज हेड तान्या बामी भी सेशन में पहुंची थी।
द रेलवे मैन सीरीज 18 नवंबर को रिलीज हुई थी
द रेलवे मैन सीरीज 1984 की भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है, नेटफ्लिक्स पर यह 18 नवंबर को रिलीज हुई है। यह 4 एपिसड का वेब सीरीज है जिसमे दिग्गज एक्टर केके मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा और आर माधवन हैं।