Varun Dhawan Sidharth Malhotra At Koffee With Karan बॉलीवुड में करण जौहर ने ही अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से दोनो ही स्टार्स को बॉलीवुड में मौका मिला था।
वहीं आज की दिग्गज एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इसी फिल्म के जरिए अपना फीमेल लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया था। तीनों ही स्टार्स का ये इंडस्ट्री में एक साथ डेब्यू था।
हालही में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशक करण जौहर के चैट शो Koffee With Karan में मेहमान बनकर पहुंचे।
Whatsapp Channel |
दोनों ही स्टार्स ने शो में किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचने का पूरा प्रयास किया। लेकिन, करण जौहर ने वरुण और सिद्धार्थ को लेकर जो खुलासा किया उसने उनके होश ही उड़ा दिए।
दोनों ही स्टार्स का एक्टिंग डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुआ था। यही फिल्म आलिया भट्ट की बतौर फीमेल लीड डेब्यू फिल्म थी।
Koffee With Karan में करण जौहर के खुलासे से चौके वरुण और सिद्धार्थ
स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म को उतनी ज्यादा तो सफलता नहीं मिली, लेकिन तीनों ही स्टार्स का अभिनय करियर बॉलीवुड में चल पड़ा।
उसी फिल्म के कुछ किस्से करण जौहर ने बताए हैं की जब, वरुण और सिद्धार्थ आलिया भट्ट को स्टूडेंट ऑफ द ईयर में कास्ट करने के खिलाफ थे। करण के इस बात का खुलासा करते ही वरुण और सिद्धार्थ दोनों भौचक्के रह गए।
आलिया को फिल्म में नहीं चाहते थे वरुण और सिद्धार्थ
Koffee With Karan में करण जौहर ने बताया कि, “मुझे याद है की, पहली बार जब आलिया आई हुई थीं, तो आप दोनों ने ही मुझे कैसे मैसेज भेजकर कहा था कि मैं उसे फिल्म में कास्ट न करूं।
तुम दोनों में से एक ने कहा था कि वो काफी छोटी है। लेकिन हमने जब उसके साथ शूट शुरू किया, तीन महीने बाद फोटो शूट के वक्त वह चुपचाप खड़ी रही और उसने तुममें से किसी की भी तरफ ध्यान नहीं दिया।”
घबरा रही थीं आलिया
Karan Johar ने आगे बताया, “आलिया थोड़ी घबराई हुई थी या तो फिर शर्मा रही हो, क्योंकि मुझे पहले से तुम दोनों पहचानते थे और वो मुझसे बिल्कुल भी परिचित नहीं थीं।फोटो शूट के पहले ही शॉट में मुझे पता लग गया था कि वही फिल्म के लिए सही रहेगी।
वरुण ने दिखाई थी दूसरी एक्ट्रेसेस की फोटो
फिल्म में आलिया भट्ट के कास्टिंग पर वरुण धवन के रिएक्शन के बारे में करण जौहर ने बताया कि फिल्म के लिए एक्टर ने उनसे कई और दूसरी अभिनेत्रियों की फोटो दिखाई थी।