उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर की रहने वाली यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan).की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. फंदे से उनका शव लटकता हुआ मिला था.
ये हैरान करने वाला मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है. जहां आज सुबह के वक्त घर में ही मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan) का शव फंदे से लटकता पाया गया.
ख़बर है कि मालती का उसके पति विष्णु चौहान से कुछ दिनो से झगड़ा चल रहा था. ऐसे में पुलिस भी विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. मालती की अच्छी खासी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.इसी वजह से उनकी मौत की खबर पाकर उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Whatsapp Channel |
देसी अंदाज में बनाती थी रील्स और वीडियो
बता दें कि मालती चाहौन (Youtuber Malti Chauhan) का देसी अंदाज ही लोगो को खूब पसन्द आया इसी के चलते वह रील्स और वीडियो बनाकर जल्दी फेमस हुई थीं.
अपने पति के साथ भी वह यूट्यूब पर एक्ट कर और भी काफी लोकप्रिय हो गई थीं. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली मालती( Malti Chauhan) ने अपने लगन और मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल कर लिया था.
हालांकि, कुछ महीने पहले पति-पत्नी में कुछ घरेलू विवाद भी हुआ था. सोशल मीडिया पर आए दिन इसी की चर्चा होने लगी थी.
अक्सर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दोनों वीडियो अपलोड करने लगे थे.बीच में उनमें सुलह भी हो गई थी. लेकिन अब अचानक से हुई मालती की मौत ने उनके सभी फैंस को गहरा धक्का दिया है।