कांकेर में प्रयास आवासीय विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में हॉस्टल के छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा को रायपुर रेफर किया गया।
कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय में 11वीं कक्षा की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिर गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा स्कूल नहीं गई थी और सुबह करीब 9:30 बजे वह छत पर थी। तभी अचानक वह छत से गिर गई। घटना को देख रहे मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी, जिसके बाद छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर भेजा गया।
हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एक संभावना जताई जा रही है कि छात्रा का पैर फिसल गया, लेकिन छत की बाउंड्रीवाल केवल 3 फीट ऊंची होने के कारण इस कारण से हादसा होने की संभावना कम है। इस घटना ने सभी को चौंका दिया और छात्रा के सहपाठी भी सदमे में हैं।