रायपुर: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर एकाएक सोशल मीडिया पर फैल गई। यह दावा किया गया कि बैज ने गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक भ्रामक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। लेकिन जब कांग्रेस ने इस पर जांच शुरू की, तो यह मामला एक अफवाह साबित हुआ।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक घायल व्यक्ति को अस्पताल के फर्श पर तड़पते हुए दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया गया था कि यह दृश्य गुजरात के किसी अस्पताल का है, जहां समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हो गई। यह वीडियो कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।
हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि यह वीडियो असल में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल का था, न कि गुजरात का। इस वीडियो को पहले बिलासपुर के एक पूर्व पार्षद ने तैयार किया था, जो अस्पताल में इलाज के अभाव का आरोप लगा रहे थे।
कांग्रेस ने लिया प्रेस वार्ता का सहारा
सोशल मीडिया पर बैज के खिलाफ FIR दर्ज होने की अफवाह के बाद कांग्रेस ने मामले की जांच की और फिर इस पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि दीपक बैज ने जो वीडियो पोस्ट किया था, वह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संकट को उजागर करने के उद्देश्य से था, न कि गुजरात की स्वास्थ्य व्यवस्था को निशाना बनाने के लिए।
गुजरात की एक्टिविस्ट ने किया रीट्वीट, मामला बढ़ा
हालांकि, समस्या तब बढ़ी जब गुजरात की एक अम्बेडकराइट एक्टिविस्ट पायल गुप्ता ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया और इसे गुजरात के स्वास्थ्य व्यवस्था से जोड़ दिया। पायल गुप्ता ने इसे गुजरात का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया, जिसके कारण अहमदाबाद की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की।
पायल गुप्ता पर FIR, दीपक बैज को मिली राहत
जांच के बाद अहमदाबाद की साइबर सेल ने यह साफ किया कि यह वीडियो गुजरात का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ का था। इसके चलते पायल गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिलासपुर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और जनहित याचिका दायर की है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और राज्य शासन से जवाब मांगा गया है कि कैसे इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने इस मामले में अहमदाबाद साइबर सेल से भी संपर्क किया और यह स्पष्ट किया कि दीपक बैज के खिलाफ कोई FIR नहीं दर्ज की गई है।