छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार के दिन अशोका बिरयानी (Ashoka Biryani) सेंटर में एक बड़ा हादसा हो गया, गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गयी है। गटर साफ़ करने लिए उनको नीचे उतारा गया था। लेकिन दम घुटने के चलते उनकी मौत हो गई है।
इस हादसे के बाद अशोका बिरयानी की मैनेजर और कर्मचारियों की पत्रकारों से कुछ झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए होटल मैनेजर समेत कुछ लोगो को जेल भेजा है।
जानकारी अनुसार, लाभंडी क्षेत्र के पास स्थित Ashoka Biryani सेंटर में दो कर्मचारियों को गटर टैंक की सफाई के लिए बिरयानी सेंटर के गटर में नीचे उतारा गया था। जो किसी कारण से गटर में ही फंस गए।
काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और वी केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करार कर दिया। प्रथम दृष्टया से तो यह घटना गैस से दम घुटने की वजह से लग रहा ।
जांजगीर और धमतरी के रहने वाले थे मृतक
मृतक युवकों में धमतरी जिले के खामहरिया इलाके के रहने वाले डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल और जांजगीर जिले के खुटादरहा क्षेत्र के नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल हैं।
मामले की सूचना पाकर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर और जांच में जुट गई है। फिलहाल मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। लेकिन गैस के करना से ये घटना हुई है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
Ashoka Biryani के मैनेजर और कर्मचारियों की पत्रकारों से कुछ झूमा झटकी का विडियो भी सामने आया है।