धाकड़ स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अचानक से IPL की अपनी टीम RCB का साथ छोड़ दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों किया…
ipl 2024 में मैक्सवेल का तूफानी अंदाज नजर नहीं आ रहा है जिसके लिए वे जाने जाते है, वे एक एक रनों के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। सोमवार को SRH vs RCB के बीच हुए मैच से पहले छह पारियों में उन्होंने 5.33 की औसत से महज 32 रन बनाए थे। ऐसी भी अटकलें लग रही थीं कि वे अंगूठे की चोट के चलते बाहर बैठे हुए हैं किंतु ऐसा नहीं था।
ipl 2024 से Glenn Maxwell ने लिया ब्रेक
RCB की सात मैचों में छठी हार के बाद मैक्सवेल ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से, मेरे लिए यह एक आसान फैसला था। आखिरी गेम के बाद मैं फाफ [डु प्लेसिस] और कोच के पास गया और उनसे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शायद अब सही समय आ चुका है कि हम किसी अन्य को आजमाएं। अतीत में भी मैं इसप्रकार की स्थिति में रहा हूं, जहां पर आप खेलना जारी रख सकते हैं और खुद को और भी गहराई तक ले जा सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वास्तव में मेरे लिए अब खुद को थोड़ा सा मानसिक और शारीरिक आराम देने, अपने शरीर को थोड़ा दुरुस्त करने का अच्छा समय है।”
Glenn Maxwell ने कहा किसी और को मिले मौका
Glenn Maxwell ने आगे कहा, “पावरप्ले के तुरंत बाद हमारे पास सबसे बड़ी कमी थी, पिछले कुछ सीज़न में जो मेरी ताकत का एरिया होता था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं बल्लेबाजी से, उतना योगदान नहीं दे रहा था। अब यह किसी अन्य को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देने का सही समय है, और यही उम्मीद है की, कोई उस जगह को अपना बना सकता है।”