लगता है रोहित शर्मा की बात को Dinesh Karthik ने ले लिया सीरियस,बस अब World Cup दूर नहीं… - News4u36
   
 
Dinesh Karthik

लगता है रोहित शर्मा की बात को Dinesh Karthik ने ले लिया सीरियस,बस अब World Cup दूर नहीं…

11 अप्रैल को जब MI vs RCB का मैच था तो उस दौरान Rohit Sharma ने चिढ़ाते हुए Dinesh Karthik को कहा था कि इसके दिमाग में World Cup चल रहा है…अब IPL2024 में उनके प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वे सचमे World Cup के प्रबल दावेदार बन सकते हैं….

ऐसा लगता है की Dinesh Karthik और कमबैक का तो कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर है। जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नजदीक होता है तो कार्तिक ऐसा कुछ जलवा बिखेर जाते हैं कि उनकी चर्चा होने लग जाती है।

इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून-जुलाई में टी20 world Cup खेला जाना है। इससे पहले ही,ipl 2024 में Dinesh Karthik की जिस तरह की बल्लेबाजी नजर आ रही हैं, उसे देख हर कोई यही बात कह है कि वो टी20 world Cup के प्रबल दावेदार में से एक है ।

MI vs RCB के बीच 11 अप्रैल को हुए मैच के दौरान जब rcb के Dinesh Karthik बैटिंग कर रहे थे उसी बीच स्लिप में खड़े फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, शाबाश डीके, अभी world cup खेलना है, दिमाग में वर्ल्ड कप चल रहा है। जिसे सुन कार्तिक भी मुस्कुराने लगे, उस मुकाबले में कार्तिक के बल्ले से 23 गेंद में 53 रन की आक्रामक पारी निकली थी।

भले ही रोहित शर्मा ने ने मजाक में ही दिनेश कार्तिक से टी20 world Cup खेलने की बात कह दी हो। लेकिन, अब कार्तिक ने इसके लिए दावा तो जरूर ठोक दिया है।

Dinesh Karthik

टी20 world Cup के लिए Dinesh Karthik ने दावा ठोका?

सोमवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो कार्तिक एक कदम और आगे निकल गए और जैसी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के जमाए,उससे तो कई खिलाड़ी ईशान किशन, जितेश शर्मा, संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर के लिए थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन खतरे की घंटी तो बज ही गई है। क्योंकि कार्तिक ने पहले ही ये साफ कर दिया हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल है।

हैदराबाद के खिलाफ Dinesh Karthik ने खेली 83 रन की पारी

IPL 2024 में अबतक अपने खेले 7 मैच में कार्तिक 205 के स्ट्राइक रेट के साथ 226 रन बना चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके बल्ले से 35 गेंद में 83 रन की पारी निकली थी। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जमाए। टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला हर रेंज का शॉट्स उनकी इस पारी में नजर आया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें