Bastar Lok Sabha Chunav 2024: 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में नक्सल क्षेत्र के एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया होगी,जिसके लिए मतदान दलों को अति नक्सल संवेदनशील केंद्रों के लिए रवाना किया जा चुका है।
Bastar Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र के इस महा अभियान के लिए अब तैयारी अपने अंतिम चरण मे आ चुकी है। मतदान दलों को भी इसके लिए प्रशिक्षण देकर मंगलवार के दिन अति संवेदनशील नक्सल केंद्रों के लिए रवाना किया गया है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, पहले चरण का 19 अप्रैल को चुनाव है। मतदान दल को 33 मतदान केंद्रों पर हेलीकाप्टर से भेजे जा रहे हैं। क्षेत्र की संवेदनशीलता और नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखकर इसमें 4 हेलीकाप्टर लगाए गए हैं। साथ ही 9 हेलीपैड भी बनाए गए हैं।
Whatsapp Channel |
पोलिंग पार्टी तीन दिन पहले हेलीकाप्टर से हुई रवाना
Bastar Lok Sabha seat के 1,957 मतदान केंद्र में से अतिसंवेदनशील 150 मतदान केंद्रों पर तीन दिन पहले से ही हेलीकाप्टर के जरिए मतदान दलों को भेजा गया है। जिसमे से लगभग 75 दलों को मंगलवार को भेजा गया,वहीं बाकी के 75 दल बुधवार को रवाना होंगे। सुबह छह बजे से ही इसके लिए मतदान दलों को बुला लिया गया था।
जिसके बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर ने सुबह आठ बजे पोलिंग पार्टी को लेकर उड़ान भरी। बस्तर में सुरक्षित रूप से मतदान का कार्य संपन्न कराने एक लाख से अधिक सुरक्षा बल पिछले एक माह से बस्तर में कड़ी निगरानी में लगे हुए है। तो वहीं केंद्र से भी सुरक्षा बल की 350 टुकड़ियां बस्तर पहुंच गई हैं।
लखमा-महेश समेत 11 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में
Bastar Lok Sabha Chunav में भाजपा की ओर से महेश कश्यप व कांग्रेस के कवासी लखमा सहित,बहुजन समाज पार्टी, सीपीआइ व अन्य दल व निर्दलीय को मिलाकर कुल 11 प्रत्याशी के किस्मत का फैसला 19 अप्रैल को होगा।
फिलहाल प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया जोरो पर है जो कि 17 अप्रैल को थम जाएगी। टक्कर का मुकाबला भाजपा के महेश कश्यप व कांग्रेस के कवासी लखमा के बीच नजर आ रहा है। महेश कश्यप जहां मोदी की गारंटी के आधार पर चुनाव लड़ते दिख रहे हैं तो वही लखमा अपने भरोसे पर।