USB Charger Scam: लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिन में कई घंटों तक लगातार करते रहते है। ऐसे में फोन की बैटरी चार्ज करने का समय निकाल पाना सबके लिए थोड़ा मुश्किल काम है। घर से बाहर कही जा रहे हैं और फोन में चार्जिंग न हो तो, पब्लिक प्लेस पर यदि कोई चार्जिंग पोर्ट नजर आ जाए तो हर शख्स अपना फोन चार्ज करना चाहेगा। लेकिन ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं…
क्या आप भी उन तमाम स्मार्टफोन यूजर में से हैं जो की पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग पोर्ट देखते ही फौरन अपना फोन चार्ज करने के लिए दौड़ लगा देते हैं। यदि हां, तब तो ध्यान दें, सरकार की ओर से सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए एक अलर्ट जारी किया गया है।
अभी के समय में साइबर अपराधी जूस जैकिंग स्कैम करने के मामले में काफी एक्टिव हो गए हैं। जैसे ही आपने फोन को चार्जिंग पर लगाया और उधर कुछ सेकेंडों में आपका सारा मोबाइल डेटा स्कैमर के पास फटाक से चला जायेगा।
ये USB Charger Scam क्या है?
दरअसल, यूएसबी चार्जर या जूस जैकिंग स्कैम (USB charger scam) में स्कैमर लोग पब्लिक प्लेस पर मौजूद मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के माध्यम से स्मार्टफोन यूजर को अपना शिकार बनाते हैं।
स्कैमर के द्वारा पब्लिक प्लेस में मौजूद चार्जिंग पोर्ट को इन्फेक्ट कर दिया जाता है। स्मार्टफोन यूजर यदि ऐसे किसी चार्जिंग पोर्ट पर अपने फोन को चार्ज करने लगा देते है तो फोन का सारा डेटा चोरी हो जाता है।
साथ ही हो सकता है की ऐसे पोर्ट से फोन चार्ज करने पर डिवाइस में मालवेयर भी घुस सकता है। जो की आपके फोन में एक ऐप के रूप में रहेगा, लेकिन फोन का सारा कंट्रोल स्कैमर को देगा।
USB Charger Scam से बचना है तो इसके लिए सबसे पहली सलाह यही रहती है कि स्मार्टफोन यूजर अपने फोन की बैटरी पर थोड़ा ध्यान जरूर से रखे। घर से बाहर जा रहे हैं तो फोन को फुल चार्ज कर लें।पब्लिक प्लेस में दिए गए किसी भी चार्जिंग पोर्ट का उपयोग न भूलकर भी न करें।
घर से लंबे टाइम के लिए निकल रहे हैं तो एक पावर बैंक साथ में रखें। खुद का पर्सनल केबल ही उपयोग करें। फोन पर लॉक खास तौर पर रखें और किसी अनजान डिवाइस से पेयरिंग को भी डिसेबल रखें।