U19 World Cup Wining Indian Captains: 5 बार अंडर-19 विश्व कप अपने कर चुकी भारतीय टीम की नजर आज छठी बार चैंपियन बनने पर टिकी होंगी.
U19 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इससे पहले आइए जानते हैं भारत को किन 5 शूर्माओं ने World Cup का ताज पहनाया है..
1- मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) (2000)
मोहम्मद कैफ की कप्तानी में Under-19 World Cup का पहला खिताब भारत ने साल 2002 में जीता था.टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से पटखनी दी थी.
2- विराट कोहली (Virat Kohli) (2008)
दूसरा Under-19 World Cup का खिताब अपने नाम करने के लिए भारत को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा था. जिसके बाद साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में मेन इन ब्लू दोबारा अंडर-19 का किंग बनी. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.
3- उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) (2012)
Under-19 World Cup का तीसरा खिताब भारत की झोली में साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में आया था.जिसके फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी.
4- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) (2018)
साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथा खिताब भारत ने अपने नाम किया था. इस मैच में भी भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था जिसमे भारत जितने में कामयाब रही…
5- यश धुल
साल 2022 में भारत ने अपना Under-19 World Cup का पांचवां खिताब जीता,जिसकी कप्तानी यश धुल कर रहे थे. फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था.