Shahid Kapoor Dance At IFFI: बॉलीवुड के डैशिंग और हैंडसम हंक हीरो शाहिद कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जानकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे डांस के दौरान स्टेज पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं
Shahid Kapoor Viral Video: बीते सोमवार 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) की शुरुआत गोवा में हुई. जिसमें फिल्मी दुनियां के कई नामी कलाकार पहुंचे और अपनी शानदार परफोर्मेंस से उन्होंने शो में शमा बांधा.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी शो में पहुंचे थे . जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन डांस की प्रस्तुति दी लेकिन स्टेज पर डांस के वक्त उनके साथ एक अजीब हादसा हो गया.उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
डांस करते स्टेज पर गिरे शाहिद कपूर(Shahid Kapoor fell on the stage while dancing)
वायरल वीडियो में नजर आया रहा है की.एक्टर Shahid Kapoor ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ और स्टेज पर अपने साथी डांसर के साथ डांस कर रहे हैं. वहीं जब एक्टर बढ़िया डांस कर रहे होते हैं तो एक स्टेप के समय उनका बैलेंस बिगड़ जाता और फिर वो गिर पडते हैं.
इन गानों पर शाहिद कपूर ने किया डांस
हालांकि Shahid Kapoor ने इस मिस्टेक को तुरंत संभालते हुए तुरंत खड़े होकर दोबारा डांस करना शुरू कर दिया.और शाहिद के ऐसा करते ही वहां मौजूद दर्शकों ने उनका खूब जोरो शोरो से हौंसला बढ़ाया, बता दें शाहिद कपूर ने शो में अपने हिट गानों ‘मौजा ही मौजा’ से लेकर ‘धतिंग नाच’ जैसे गानों पर डांस कर धूम मचाया।
Actor Shahid Kapoor falls on stage while performing at the opening ceremony of 54th International Film Festival of India in Goa.#IFFI #Goa #Trending #shahidkapoor #uncutreels pic.twitter.com/E4bZMEAolv
— Uncut (@ABPUncut) November 21, 2023
Shahid Kapoor के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘ब्लडी डेडी’ में दिखाई दिए थे. इससे पहले वे वेब सीरीज ‘फर्जी’ में काम कर छा गए थे।दर्शकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया था.
जल्द ही एक्टर को कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर भी शाहिद काफी एक्टिव रहते हैं.