RailwayNewVacancyDo |
रेलवे में नौकरी के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी ट्विटर पर रेलवे से new vacancy निकालने का अनुरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एकजुट होकर #RailwayNewVacancyDo कैंपेन चला रहे हैं.
इससे पहले, एक उम्मीदवार ने ट्वीट कर बताया था कि वह लंबे समय से आरआरबी ग्रुप डी के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहा है, उसने बोर्ड से आग्रह किया है कि परिणाम जल्द से जल्द जारी करे,
इस बीच, रेल भर्ती आयोग के ग्रुप डी सीबीटी के परिणाम 24 दिसंबर तक जारी होने की संभावना है। आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से अपने रिजल्ट का का इंतजार कर रहे हैं।
जो भी उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा के लिए पात्र हैं, अगले साल जनवरी में उन सभी योग्य उम्मीदवारों का पीईटी स्कैन किया जाएगा। इस भर्ती ट्रायल के द्वारा 1,000 से अधिक ग्रुप डी के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा सीमा सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणि के उम्मीदवारों के लिए लगभग 40% , वहीं ओबीसी तथा एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए करीब 35% हो सकती है। नामांकित जनजाति श्रेणी के अभी उम्मीदवारों को कम से कम 30% प्राप्त होना चाहिए।
कुछ उम्मीदवारों का कह रहें है कि “#RailwayNewVacancyDo No JE, SSE New Vacancy No Calendar, इंजीनियरों के लिए कुछ नहीं, आप क्या कर रहे हैं @अश्विनी वैष्णव सर? कम से कम कैलेंडर ही जारी कर दीजिए जिससे हम इंजीनियर उसके अनुसार तैयारी तो कर सकें अन्यथा @RailMinIndia #RailwayNewVacancyDo तैयार करते समय सब कुछ अंधेरा सा ही दिख रहा है ।
कोई उम्मीदवार कह रहा कि रेलवे में अभी भी लाखों पद खाली हैं, देश के नौजवानों को बेरोजगारी का दुख झेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने साढ़े तीन साल से कोई नई वैकेंसी क्यों नहीं निकली?