कहते हैं जब किसी को सच्चा प्यार होता है, उसके सामने रंग रूप का भेद भाव नहीं होता, कुछ इसी तरह का प्यार है सूफियान और उसकी मालकिन नाजिया का।
नाजिया जो की घर की मालकिन है उन्होंने घर के काम के लिए ने एक नौकर सूफियान को काम पर रखा था. किंतु इसके कुछ ही दिनों बाद मकान मालकिन नाजिया को सूफियान से प्यार हो जाता है,और उससे शादी कर लेती हैं. इन दोनो कपल का वीडियो काफी सुर्खियों मे है. नाजिया ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बातें शेयर की है. नाजिया कहती है कि वह अपने शौहर के साथ ही खुश हैं.
अपने घर के काम के लिए एक महिला ने 18 हजार की मासिक सैलरी पर अपने घर के काम के लिए एक नौकर को काम पे रखा था. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्हें अपने नौकर का सच्ची नियत और व्यवहार इतना अच्छा लगा कि वो उन्हीं की हो गई. महिला ने एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी बात शेयर की है.
यह विडियो पाकिस्तानी कपल का है जो की काफी सुर्खियों मे है. इस जोड़े में से एक घर की मालकिन हैं तो दूसरा नौकर. घर के काम को करने के लिए नाजिया ने सूफियान को नौकरी पर रखा था. लेकिन बाद में नाजिया का दिल अपने नौकर सूफियान पर आ गया और उससे शादी कर ली. घर की मालकिन नाजिया इस्लामाबाद की रहने वाली हैं.
घर के काम के लिए नौकर रखा
नाजिया ने एक युट्यूबर सैयद बासिद अली को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था की वह अपने घर में अकेली ही रहती है,उनका अपना कोई नही है, ऐसे में उन्हें घर के काम के लिए भी नौकर की जरूरत थी, आसपास के लोगो से उन्हें सूफियान के बारे में पता चला, जिसके बाद सूफियान को उन्होंने 15 हजार की मासिक वेतन के साथ नौकर रख लिया।
नौकर पर आया दिल
नाजिया बताती हैं कि समय के साथ ही साथ उनको सूफियान की अच्छी आदतें,सोच, और व्यवहार आदि इतनी पसंद आने लगी की वह कुछ ही दिनों में उसे दिल बैठीं. उनके अनुसार सूफियान सबका सम्मान करते हैं. कभी भी किसी को गलत नजरिए से नहीं देखते . उनकी इसी सादगी भरे अंदाज पर मेरा दिल आ गया. उन्होंने खुद से ही सूफियान को प्रपोज किया था.
जब सूफियान ने अपनी मालकिन से ऐसा प्रपोजल सुना तो वो लगभग बेहोश ही हो गया था,और उसने सिर्फ इतना जवाब दिया की आई लव यू टू।
सलमान कैटरीना की जोड़ी
अपनी इस शादी को लेकर नाजिया बताती है कि वह अपने शौहर सूफियान के साथ काफी खुश हैं, सूफियान उनका अच्छे तरीके से ध्यान रखते हैं, खाना भी बनाते हैं, नाजिया अपने शौहर सूफियान को सलमान खान मानती है तो वहीं सूफियान अपनी बेगम को कैटरीना कैफ
वीडियो में नाजिया ने बताया था कि रंग , रूप और पैसा तो ऊपरी चीजें हैं. सूफियान से उन्हें प्यार साफ दिल व सोच की वजह से हुआ. नाजिया ने यह भी कहा कि वह अपना घर भी सूफियान के नाम पर कर सकती हैं.
20.59368478.96288