सोशल मीडिया पर इन दिनों गरबा क्वीन दयाबेन( दिशा वकानी ) तथा बाघा ( तन्मय वेकारिया ) की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
दोनों ही स्टार्स फोटो में थोड़े अलग ही लग रहे है. दिशा वकानी सूट में दिख रही हैं. तो वहीं तन्मय वेकारिया कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
Tarak Mehta ka ooltah chashma शो दर्शकों का सबसे लोकप्रिय शो जो की 14 सालों से उन्हें एंटरटेन करता आ रहा है.
आए दिन इस शो को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. शो के स्टार्स की भी कई अनसीन फोटोज आदि वायरल होते रहते हैं.
Tarak Mehta show के स्टार्स की फोटोज हुई वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों गरबा क्वीन दयाबेन( दिशा वकानी ) तथा बाघा ( तन्मय वेकारिया ) की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
इन दोनो स्टार्स के हावभाव को देख कर ऐसे लग रहा जैसे मानों ये दोनों कोई गंभीर बात कर रहे थे.
अब फोटो देख के आप भी सोच रहे होंगे की , ऐसा क्या हुआ जो दोनों के चेहरे पर मायूसी छाई दिख रही हैं.
तो दोस्तो आपको बतादे की ये दोनो स्टार्स की फोटो थिएटर के समय की है. Tarak Mehta ka ooltah chashma शो में आने से पहले वे दोनो एक थिएटर आर्टिस्ट थे.
गुजराती फैमिली से हैं बाघा यानी तन्मय
शो में बाघा का रोल कर सभी को गुदगुदाने वाले तन्मय वेकारिया गुजराती फैमिली से आते हैं. उनके पिता अरविंद वेकारिया भी एक गुजराती एक्टर रहे हैं.
41 वर्षीय तन्मय शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम मित्सु वेकारिया है, तथा उनके दो बच्चे जिशान और वृष्टि है.