अभी के समय में ऑनलाइन चीजे काफी सामान्य सी बाते हो गई है, हर व्यक्ति इससे जुड़ा हुआ है,एक तरफ ये ऑनलाइन चीजे काम को सरल बनाती हैं,तो दूसरी तरफ आदमी को यह नुकसान पहुंचा सकती है.
कुछ ऐसा ही हुआ एक परिवार के साथ जो की ऑनलाइन दुनिया की जालसाजी को ना समझ पाई, और इस दलदल में फंसकर अपनी जान दे दी, जिसमें पति-पत्नी के साथ उनके दो बच्चे भी शामिल है.
Whatsapp Channel |
Fake loan के चंगुल में फंसा (rajasthan bhopal Suicide case)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एक परिवार साइबर ठगी और फेक लोन के बोझ में इस कदर दब गया की, उनका अंतिम रास्ता सिर्फ आत्महत्या ही बचा.
दरअसल,भूपेंद्र विश्वकर्मा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर उसमे बताया था कि उनको वॉट्सऐप पर मनी फॉर लाइक का एक ऑफर मैसेज आया था।
फ्रॉड करने वाले लोग इसी तरह से मनी फॉर लाइक जैसी जॉब ऑफर के जरिए लोगो को फंसाने का काम करते हैं.
शुरुआत में व्यक्ति को YouTube वीडियो लाइक करने जैसे छोटे छोटे काम करवाके इनको पैसे देते हैं।फिर बाद में उसे अधिक पैसे का लालच दिखाया जाता है। जिसके लिए वे लोगो को थोड़ी राशि इन्वेस्ट करने को बोलते हैं.
लेकिन जब व्यक्ति अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसों का रिटर्न चाहता है, तब उसको कुछ और पैसे इन्वेस्ट करने को बोला जाता है, व्यक्ति इसी लालच में पड़ जाता है.
लोन के जाल में गई जान(rajasthan bhopal Suicide case)
भूपेंद्र विश्वकर्मा ने पैसे इन्वेस्ट करने की वजह से लोन लिया था। जिसका जिक्र उन्होंने अपने सुसाइड नोट पर भी किया था। ऐसे मामलों में जो भी स्कैम करने वाले लोग होते हैं वो लोन ऑफर करते हैं। जिसका ब्याज भी काफी ज्यादा लिया जाता है।
और जब loan app डाउनलोड करते हैं,तो कई तरह की परमीशन्स मांगी जाती हैं। यूजर्स को ये पता भी नही लगता की उन्होंने ऐप परमीशन देकर हैकर्स को कितनी जानकारी दे दी है, फिर जब व्यक्ति लोन भरने में असमर्थ होता है तो, ये हैकर्स उसके कॉन्टैक्ट का गलत इस्तेमाल कर उसके आस पास के लोगो को खूब परेशान करता है।
Frod से कैसे बचें (rajasthan bhopal Suicide case)
कोई व्यक्ति यदि वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर करे तो थोड़े सतर्क रहें.
कोई ऐप यदि लोन ऑफर करता है तो app की अच्छे से परख जरूर करें.
कोई भी फेक लोन के झांसे में ना आएं तथा उनको हर परमिशन देने से बचें.