19th asian games hangzhou 2023 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया,लेकिन जीत के बाद जो उन्होंने किया उसने भारत का दिल जीत लिया।
नीरज चोपड़ा ने अपना वही शानदार फार्म बरकरार रखते हुए,एक बार फिर से भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला है,इस बार भाला फेंक में सिर्फ नीरज ने नही बल्कि किशोर जेना ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है,और भारत का मान बढ़ाया।
अपनी जीत के बाद नीरज चोपड़ा और किशोर जश्न मनाने दर्शकों के पास जा पहुंचे. उसी दौरान किसी फैन ने तिरंगे को नीरज चोपड़ा के पास फेंका. लेकिन थोड़ा दूर होने के चलते वह जमीन पर गिरने वाला था लेकिन नीरज ने तुरंत झंडे को लपककर उसे गिरने से बचा लिया.
सोशल मीडिया पर उसी का वीडियो ट्रेंड कर रहा है.वीडियो देखकर सभी फैंस नीरज चोपड़ा को धन्यवाद कहते हुए खिलाड़ी की सराहना कर रहे हैं।
देखें वायरल वीडियो
He loves the color Gold, but he loves Tricolor much morepic.twitter.com/p3f738kks1
— Sagar (@sagarcasm) October 4, 2023
वीडियो पर लोगों के लगातार रिएक्शन समाने आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा है- ये तो कुछ अलग ही है. एक अन्य ने कहा है- ये है हमारा गोल्डन बॉय।