जारी हुआ CBSE Board 12th 2023 का Result, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखे Direct results - News4u36
   
 

जारी हुआ CBSE Board 12th 2023 का Result, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखे Direct results

CBSE 12th Board Result 2023

cbse.gov.in, CBSE Board 10th, 12th Result 2023: CBSE बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं-12वीं का result घोषित कर दिया गया है. जिसमे कक्षा 12वीं में कुल 87.33% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की.

cbse.gov.in, CBSE 12th Board Result 2023 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी का दिया है,इस बार कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स का पास प्रतिशत रहा.

जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. result कैसे चेक करना है ये आप नीचे देख सकते हैं.

CBSE 10th, 12th Result 2023: ऐसे देखे result

स्टेप 1: सबसे पहले results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट करिए.

स्टेप 2: अब होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक कर दें.

स्टेप 3: अब लॉगिन पेज में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.

स्टेप 4: आपको अपना रिजल्ट दिखने लग जायेगा.

लड़कियों ने लहराया परचम

CBSE में कक्षा 12th का कुल पास प्रतिशत 87.33 रहा.पिछले साल के मुकाबले इस बार का पास प्रतिशत 5 प्रतिशत कम है. 

बता दें कि छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से 6% अच्छा रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 रहा तो वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90.68 %

CBSE Board result Direct Check

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें