BPSC Teacher Bharti 2023 को लेकर एक जरूरी सूचना सामने आई है, जिसमे BPSC ने एग्माम से जुड़े निर्देश सभी अभ्यर्थियों को दिए हैं।
BPSC Teacher Bharti 2023 की तैयारी में लगे सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट आया है, 21अगस्त से सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र का नाम जान सकेंगे।
BPSC(बिहार लोक सेवा आयोग) की ओर से अपने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र का आबंटन कर दिया गया है जहां परीक्षार्थी एक्जाम दिलाएंगे।
Whatsapp Channel |
BPSC के मुताबिक,सभी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। अब Dasboard में लॉग इन कर ले। जो भी जरूरी जानकारी है उसे भरें अब आपको अपने परीक्षा केंद्र का नाम नजर आ जाएगा।
BPSC का परीक्षार्थियों को निर्देश
BPSC के अनुसार अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति परीक्षा केंद्र पर साथमें जरूर ले जाएं। एग्जाम के वक्त वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें इसे सौंप दें।
साथ ही एग्माम के शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी। यानी की एक घंटा पूर्व ही प्रवेश बंद हो जाएगा।
परीक्षा समाप्ति के बाद Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के बाद ही अपना क्लास छोड़े।
कैसे डाउनलोड करें अपना Admit Card
इसके लिए सबसे पहले (bpsc.bih.nic.in) पर विजिट करें।
अब BPSC शिक्षक के Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर उसे सबमिट करें।
आपको BPSC शिक्षक भर्ती 2023 के लिए Admit Card नजर आ जाएगा।
BPSC Teacher Bharti 2023 के लिए अपना Admit Card डाउनलोड जरूर कर लें।
B.Ed अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा
BPSC ने यह स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से B.Ed को लेकर जो भी आदेश जारी हुए हैं,उसका आगामी भर्ती परीक्षा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यानी की इस माह होने जा रही भर्ती परीक्षा में B.Ed अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। BPSC की परीक्षा अपने तय समय अनुसार निर्धारित तिथि (24, 25 और 26 अगस्त ) को ही आयोजित होगी।