खुद का नहीं हो पाया सेना में सिलेक्शन,फिर फर्जी वर्दी सिलवा परिवार समेत बड़े बड़े नेताओं को लगाया चूना... - News4u36
   
 

खुद का नहीं हो पाया सेना में सिलेक्शन,फिर फर्जी वर्दी सिलवा परिवार समेत बड़े बड़े नेताओं को लगाया चूना…

Couldn't get himself selected in the army, then made fake uniforms and cheated big leaders including family...

कुशीनगर से एक शातिर युवक( उत्कर्ष पांडेय ) का हैरत भरा मामला सामने आया है, जहां एक युवक का सेना में सेलेक्शन नहीं हुआ फिर भी वह फर्जी वर्दी पहनकर घूमता था,इसी का फायदा उठाकर उसने नौकरी लगाने के नाम पर, कई युवाओं के साथ छलावा कर उनसे पैसे ऐठ लिए.

अब लखनऊ STF और मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने साथ मिलकर उस फ्रॉड फ्लाइंग लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी युवक वायु सेना का एयरफोर्स अधिकारी बन बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगी करता था.

अपने परिवार को दिया धोखा 

एएसपी के अनुसार, युवक ने NDA की परीक्षा दी थी जिसमे वह सफल नहीं हो पाया था,इसी वजह से उसने शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी से झूठ बोला . 

लोगों को गुमराह करते हुए वह कहता था कि तेलंगाना में  उसकी ट्रेनिंग चल रही है.फिर कोरोना का समय आया, तब उसने घरवालों के सामने बहाना बनाया की महामारी के कारण उसकी ट्रेनिंग रोक दी गई. इसके बाद लखनऊ के एक किराए के मकान में रहकर उसने फूडशॉप खोला.

वह सेना में नहीं है, ये बात कही गांव-घर मे न पता लग जाए, इसके लिए उसने भारतीय वायुसेना की वर्दी भी सिलवा रखी थी. साथ ही मेडेल, रिबन भी ले रखे थे, शातिर इतना की उसने सेना का फर्जी आईकार्ड भी बनवाया हुआ था.

सेना में भर्ती का दिया झांसा

वर्दी पहने हुए उत्कर्ष पांडेय प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं और मीडिया वालो से मिलने लगा,तथा उनके साथ वाली कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डालने लगा,जिससे लोगो को लगे की वह सच में कोई बड़ा अधिकारी है.

इसी पर विश्वास कर कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों की नौकरी के लिए इस आरोपी युवक से संपर्क किया,फिर क्या था उत्कर्ष पांडेय ने इसी का फायदा उठाते हुए नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की शुरुआत कर दी.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें