सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो गया है,जिसमे नजर आ रहा है की एक बच्चे ने पैदा होते ही, अपने हाथो से भारी चीज को उठा रखा है,जबकि बच्चे उस समय ठीक से कुछ पकड़ भी नही पाते…
सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के कुछ फनी या मस्ती भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं,जिसे सभी खूब पसंद भी करते हैं, मगर हालही में एक नए जन्मे बच्चे का जो वीडियो वायरल हुआ उसे देख सभी हैरान हैं।
जिसने भी यह वीडियो देखा वे बच्चे को बाहुबली और शक्तिमान कहने लगे हैं.हम सभी जानते हैं कि एक नया जन्मा बच्चा ठीक से हमारी उंगली तक नहीं पकड़ पाता,उसने ऐसा क्या कमाल कर दिया है कि उसे सब बाहुबली कह रहे हैं,तो उसके लिए आप एक बार वीडियो जरूर देखें..
डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
बच्चे ने अपने दोनो हाथो से कस कर हॉस्पिटल का ट्रे पकड़ रखा है. उसी ट्रे में नन्हे बच्चे को लिटाया गया था. डॉक्टर ने जब उसे उल्टा करके थोड़ा उठाया, तो नन्हे बच्चे ने अपने छोटे छोटे दोनो हाथो से ट्रे को ही एक झटके में उठा लिया। बच्चे के इस कारनामे ने डॉक्टर को भी हैरत में डाल दिया।
*चन्द्रयान के चन्द्रमा पर पहुँचते ही भारत में जन्मा Real "बाहुबली"* 🚩💪💪🚩 pic.twitter.com/KGHQlowtqJ
— तिवारी दद्दा 🤗 (@bhakttrilokika) August 24, 2023
लोगो को आया गुस्सा
इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, ‘ ये तो डिजिटल बच्चा है’. वहीं दूसरे ने इसे, ‘बाहुबली कहा’.
कुछ यूजर्स ने नाराजगी भी जताई की डॉक्टर ने बच्चे को उल्टा पकड़ रखा है, एक व्यक्ति ने कहा, ‘ये कैसा मजाक है,एक नवजन्मे बच्चे के साथ.वह कोई मनोरंजन का साधन नहीं किसी का बच्चा है.