WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रहाणे को मिला जीवनदान..
   
 
Mkyadu
2 Min Read

WTC india squad

 रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए BCCI के द्वारा इंडिया टीम की घोसणा की जा चुकी है.

जारी IPL 2023 के आयोजन के बीच BCCI ने WTC को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC Final Team India )के लिए भारतीय टीम की घोसणा की जा चुकी है.

Whatsapp Channel

 इंग्‍लैंड में WTC का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इसमें India vs Australia का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, फाइनल के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही हो गया था, अब बीसीसीआई की तरफ से भी इंडिया टीम के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई है.

 रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में उन प्‍लेयर्स को भी मौका मिला है, जो की काफी लंबे समय से इंडिया टेस्‍ट टीम में अपने कमबैक का इंतजार कर रहे थे.

अजिंक्‍य रहाणे की India Team में वापसी

रहाणे को टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट माना जाता है, लेकिन अपने खराब फार्म की वजह से वे टीम से बाहर चल रहे थे , लेकिन अब जाके लगभग 17 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंडिया टीम में उनकी वापसी हुई है.

इसकी असली वजह है आईपीएल 2023 है, जहां वे CSK टीम की तरफ से खेल रहे हैं। जहां उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि वे टेस्ट स्पेशलिस्ट नही, बल्कि टी 20 स्पेशलिस्ट हैं.

wtc india squad यहां देखें

WTC india squad

IND vs AUS WTC का फाइनल 7 जून से 

 इंग्‍लैंड के ओवर मैदान पर सात जून से IND vs AUS के बीच टेस्ट के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी। मैच के दौरान यदि बारिश हो जाती है तो उसके लिए भी एक दिन रिजर्व रखा गया है। 

Recent posts