दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह सुबह एक दुखद घटना सामने आई जिसमे एक महिला का अपनी जान गवानी पड़ी,करंट लगने की वजह से महिला ने तुरंत दम तोड़ दिया.
भारत की राजधानी दिल्ली में सुबह सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना घट गई है. जहां नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला को करंट लगा और उसने तुरंत अपना दम तोड़ दिया,खबर है कि यह घटना स्टेशन पर अत्यधिक जलभराव के चलते हुआ है. महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हेतु लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल भेजा था.
Whatsapp Channel |
मिली जानकारी अनुसार पीड़िता की पहचान साक्षी आहूजा के तौर पर की गई है.जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त साक्षी अपने पति के साथ थी. इस दर्दनाक हादसे से पहले दोनों भोपाल शताब्दी ट्रेन में चढ़ने की योजना कर रहे थे, पीड़ित परिवार की ओर से बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया है.
इस मामले पर दर्ज हुआ केस
दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साक्षी के दो छोटे बच्चे भी हैं जो इस दुखद घटना के बाद से अनाथ हो चुके हैं. पीड़ित परिवार में भारी आक्रोश है.
साक्षी के पिता ने इस मामले पर रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. कुछ स्थानीय लोगो से जानकारी मिली है की नई दिल्ली स्टेशन परिसर में ऐसी ही कुछ और जगहें हैं जहां इस प्रकार का खतरा बना हुआ है.
स्टेशन में चल रहा मरम्मत का काम
रिपोर्ट मुताबिक,उक्त क्षेत्र में मरम्मत के कुछ काम चल रहें हैं. इसी वजह से, बहुत से बिजली के तार पानी से चिपक गए हैं, यही कारण ऐसा हादसा हुआ, दरअसल,पानी से बचने के लिए पीड़िता ने एक खंबे को पकड़ लिया था,जिससे उसे जोर का करंट लगा और महिला की मौत हो गई.