IPL Impact Player Rule: बीसीसीआई जय शाह के द्वारा कहा गया है की, ipl 2024 में लागू इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर सबकी अपनी बंटी हुई राय है। स्टेकहोल्डर्स यदि चाहते हैं तब नियम के बारे में दोबारा विचार किया जा सकता है। फिलहाल,लीग में इसे प्रायोगिक रूप से ही लागू किया गया है।
ipl 2024 में इंपैक्ट प्लेयर नियम ( impact player rule) का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन टीमों ने 8 बार 250 प्लस का स्कोर बनाया है।
सभी खिलाड़ियों, कोच के साथ-साथ विशेषज्ञों ने भी ऐसी चुनौतियों की तरफ साफ इशारा किया है जो impact player rule के कारण से गेंदबाजों के सामने आती हैं, और कहा है कि इससे तो पूरा खेल ही बल्लेबाजों के अधिक मुफीद हो रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है की impact player rule से ऑलराउंडर को भारी नुकसान होता है क्योंकि उनको गेंदबाजी के पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं।
गुरुवार को जय शाह ने बीसीसीआई ऑफिस में मीडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा,”इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) को एक परीक्षण के तौर पर लाया गया था। इसमें अच्छी बात यह है कि ये दो भारतीय खिलाड़ियों को अतिरिक्त खेलने का मौका दे रहा है।”
जय शाह ने आगे कहा, “सभी हितधारक इस पर फैसला करने के लिए t20 world cup के बाद बैठक करेंगे। किंतु अगर खिलाड़ियों को फिर भी लगता है कि यह सही नहीं है तब हम इस पर बात करेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक किसी ने कुछ नहीं कहा है।