Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना का शुभारंभ किया। उसी PM Suryoday Yojana के तहत देश के 1 करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
PM Suryoday Yojana के जरिए केंद्र सरकार पात्र हितग्राहियों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करेगी। जिसके बारे में जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाने वाला है।
PM Suryoday Yojana के लाभ
PM Suryoday Yojana से कई फायदे हैं,इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी और उनके पैसे भी बचेंगे, वहीं दूसरी तरफ अपने घर की खाली छत का उपयोग वे बिजली उत्पादन के लिए कर पाएंगे।
इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है कि कार्बन उत्सर्जन में इससे कमी आएगी और देश में स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।
PM Suryoday Yojana से इन लोगों को होगा फायदा
इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा, जो की किसी सरकारी सर्विस से जुड़ा है और जिसकी सालाना आय भी 1.5 लाख रुपए से ज्यादा है।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली का बिल, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
PM Suryoday Yojana के लिए आवेदन
यदि आप प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Prime Minister Suryoday Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
फिर होम पेज पर एप्लाई को सेलेक्ट करना होगा। अब राज्य व जिले के हिसाब से सारी जानकारियां दर्ज करें। अपने बिजली बिल का नंबर, विद्युत खर्च की अन्य जानकारी और बेसिक से इनफार्मेशन भरकर सोलर पैनल डिटेल्स डालें।