आज sunny deol, चंकी पांडे और sonam khan की फ़िल्म “विश्वात्मा” को रिलीज़ हुए 32 साल हो चुके, इस मौके पर एक्ट्रेस sonam khan फिल्म प्रमोस्शन का एक विडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।
32 साल हुए फ़िल्म “विश्वात्मा” को।
32 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म “विश्वात्मा” उन फिल्मों में से है जिसको आज भी याद किया जाता हैं, 24 जनवरी 1992 मे रिलीज़ हुई फ़िल्म विश्वात्मा के गाने को आज भी खूब पसंद किया जाता है।
sonam khan ने पोस्ट किया विडियो।
फ़िल्म “विश्वात्मा” के 32 साल होने पर एक्ट्रेस sonam khan ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट किया है जिसमें वो “विश्वात्मा” के स्टार सन्नी देओल, चंकी पांडे, नसरुद्दीन शाह और दिव्या भारती के साथ नजर आ रही है।
Whatsapp Channel |
sonam khan ने दिलचस्प किस्सा लिखा है।
sonam khan ने विडियो पोस्ट कर लिखा है कि,”मुझे अभी भी याद है जब सेट पर मेरे पैरो में चोट लग गई थी, तब हमारे ऑनस्क्रीन विलेन और ऑफस्क्रीन जेंटलमैन अमरीश पुरी मुझे वापस होटल लाए थे।
ये फ़िल्म मेरे दिल में खास जगह रखती है क्योंकि यह मेरी आखिरी फिल्म थी जिसें मैंने अपनी शादी के पहले साइन किया था।”