एक्टर Shreyas Talpade के लिए दिसंबर का महीना बड़ा कठिनाई भरा रहा। उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद कई तरह के कयास लगने लगे थे,लेकिन को नई जिंदगी मिली और अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं…इसी बीच अब उन्होंने उस दौरान हुए घटनाओं के बारे में खुलासा किया है….
Shreyas Talpade ने हालही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वे लाइफ में पहले कभी भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हुए थे। हेल्थ इमरजेंसी की वजह से ये अहसास हुआ कि ‘जान है तो जहान है’। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे 10 मिनट तक उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया था।
कुछ दिनो से Shreyas Talpade को होने लगी थी थकान
एक्टर ने साथ ही यह भी बताया कि वे क्लिनिकली तौर पर मर चुके थे। उन्होंने ये भी कहा कि उनके परिवार में दिल की बीमारियों का इतिहास रहा है।
20 साल की उम्र से Shreyas Talpade लगातार काम कर रहे हैं और अब वे 47 साल के हैं। पिछले कुछ महीने से उनको बिजी शेड्यूल होने के चलते थका हुआ महसूस होता था। इसी वजह से उन्होंने कई टेस्ट भी कराए।
सेट पर पड़ा दिल का दौरा
श्रेयस ने उस दिन को याद करते हुए बताया कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया था। वे अपनी अपकमिंग मूवी ‘वेलकम टू द जंगल’ पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘अचानक मुझे बेदम (हांफना) महसूस होने लगा और बांया हाथ भी दर्द करने लगा। बड़ी मुश्किल से मैं वैनिटी वैन तक पहुंचा और कपड़े बदल पाया।’
ट्रैफिक जाम में फंसकर, हो गए थे बेहोश
श्रेयस काम से घर पहुंचे, वहां उनकी पत्नी दीप्ती ने एक्टर के हालत को देखते हुए तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन मुश्किल ऐसी की ट्रैफिक जाम में गाड़ी फंस गई। इसी बीच एक्टर Shreyas Talpade हो गए। किसी तरह से दीप्ति ने सहायता ली तब कहीं जाकर श्रेयस को डॉक्टरों से मेडिकल हेल्प मिल पाई।
जब एक्टर होश में आए, डॉक्टर ने उनको बताया कि वे एंजियोप्लास्टी के दौरान मुस्कुरा रहे थे। साथ ही अपनी दीप्ति को परेशानी में डालने के लिए माफी भी मांग रहे थे।
कोई नशा नहीं, कभी-कभार ही पीते हैं शराब फिर भी हुई ये घटना
सभी फैंस से श्रेयस ने गुजारिश की है कि वो अपनी सेहत का ध्यान रखें। Shreyas ने बताया कि वो स्मोकिंग नहीं करते हैं। कभी कभार ही ड्रिंक करते हैं। बढ़िया खाना खाते हैं और अच्छी जिंदगी जीते हैं। फिर भी उनके साथ ये अनहोनी घटी।